-
-

पिछले 5 वर्षों में, i-Saksham ने बिहार में ग्रामीण युवतियों को "change leaders" के रूप में तैयार किया है। इसका उद्देश्य महिलाओं के सक्रिय सामाजिक और आर्थिक जीवन को बढ़ावा देना और उनकी सामान्य धारा — उच्च शिक्षा से बाहर होना तथा कम उम्र में विवाह — से हटाकर एक नई दिशा देना है।
महिला नेतृत्वकर्ताओं को एक 2-वर्षीय गहन नेतृत्व विकास कार्यक्रम से होकर गुज़रना पड़ता है, जिसके बाद उन्हें लगातार एलुमनाई नेटवर्क से जोड़े रखा जाता है, जहाँ वे:
a. यह आत्मविश्वास पाती हैं कि उनकी पहचान महत्वपूर्ण है और वे कौशल, ज्ञान और नेटवर्क प्राप्त करती हैं ताकि अपने समुदाय और उससे आगे रोल मॉडल के रूप में उभर सकें।
b. अपने गाँव के सरकारी विद्यालय के साथ मिलकर वंचित बच्चों की शैक्षिक भागीदारी को बढ़ाती हैं और इस प्रक्रिया में विकास पेशेवर (development professionals) के रूप में विकसित होती हैं।
c. एक सहकर्मी-आधारित समुदाय का निर्माण करती हैं, जो विभिन्न सामाजिक-आर्थिक स्तरों पर महिलाओं के नेतृत्व को बढ़ावा देता है।i-Saksham के पास वर्तमान में बिहार के 5 जिलों — बेगूसराय, गया, जमुई, मुंगेर, और मुज़फ़्फ़रपुर — में 350 से अधिक नेताओं का नेटवर्क है।
-